![]() |
Pan card free |
Permanent Account Number ( Pan) वर्तमान समय मे Pan Card की की आवश्यकता बैंक में, income Tax Return भरने तथा बैंक में खाता खोलने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है, Pan Card का आवेदन करने की लिए तीन वेवसाइट है, सभी वेवसाइटों से पैन आवेदन करने के लिए बताया गया है एक Income Tax Department की e-Filling वेवसाइट है जिसमे मात्र 10 मिनट मे पैन कार्ड जारी हो जाता है। बिल्कुल फ्री में पैन कार्ड आवेदन करें ।
Permanent Account Number (Pan)
Pan Card आवेदनकरने के लिए तीन वेवसाइट है तीनों से आवेदन करने के लिए step by step बताया गया है।Permanent Account Number ( Pan) दस अंको का वर्णात्मक संख्या है जैसे- (ABCRP4050B) जो भारत
सरकार के Income Tax Department (आयकर विभाग) द्वारा जारी किया
जाता है, पैन कार्ड उसी व्यक्ति को जारी किया जाता है, जो पैन
कार्ड के लिए आवेदन करता है, Pan Card सभी भारतीय आयकर अधिनियम 1961 तहत काम करने वाले सभी न्यायिक प्रतिष्ठानों को उपलब्ध कराया गया है इन संथाओं का एक पहचान PAN Card है, आयकर अधिनियम
और धारा 130A आयकर अधिनियम की धारा की तहत जारी किए जाते हैं, भारतीय आकार विभाग द्वारा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की देखरेख में जारी किया जाता है, और यह एक पहचान
का महत्वपूर्ण प्रमाण है। यह एक बैध वीजा के अधीन विदेशी नागरिकों (जैसे निवेशक)
को भी जारी किया जाता है, इसलिए पैन कार्ड भारतीय नागरिकता
के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य नहीं किया जाता है।
Kinds of PAN card
पैन कार्ड को उपयोग के अनुशार निम्नलिखित भागो में विभाजित किया गया है।
- A- Association of persons (AOP)
- B- Body of individuals (BOI)
- C- Company
- D- Firm
- E- Government
- F- Hindu Undivided family (HUF)
- G- Local Authority
- H- Artificial Juridical person
- I- Individual (Proprietor)
- J- Trust (AOP)
- K- LLP (limited Liability Partnership)
पैन
कार्ड का आवेदन करते समय उपरोक्त में से अपना Category चयनित
करना होता है, अगर आप Income Tax Return भरने के लिए, पहचान प्रमाण पत्र के लिए पैन कार्ड
आवेदन कर रहे हैं, तो Individual ही
चयनित करें।
use of pan card
- पैन कार्ड का प्रयोग बैंको में रूपये के लेनदेन मे किया जाता है।
- संपत्ति की खरीद और बिक्री pan card की आवश्यकता होती है ।
- मोटर वाहन की बिक्री और खरीद में pan card की जरुरत पड़ती है ।
- 50,000 रुपए से अधिक के शेयरों में खरीद और विक्री करने के लिए pan card जरुरी है ।
- नया बैंक खाता खोलने के लिए pan card एक जरुरी दस्तावेज है ।
- 50,000 रुपए से अधिक रूपये जमा व निकासी करने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।
- टेलीफोन कनेक्शन के आबंटन के लिए आवेदन pan card की आवश्यकता है।
- होटल में 25,000 रुपए से अधिक भुगताने में Pan Card माँगा जाता है।
- किसी भी बैंक का Credit या Debit Card के आवेदन करने के लिए pan card की आवश्यकता होती है ।
- पैन कार्ड डीमेट अकाउंट खोलने के लिए अनिवार्य है ।
- 50,000 रुपये से अधिक LIC प्रीमियम का एक फाइनेंसियल में भुगतान करने के लिए पैन कार्ड जरुरी है ।
- यदि किसी व्यक्ति के द्वारा अनलिस्टेड शेयर्स का खरीद/ बिक्री जब प्रति लेन- देन 1 लाख से अधिक हो तो पैन कार्ड जरुरी है।
e-SHRAM Card बनायें इस कार्ड से फ्री में 2 लाख सरकारी सुबिधा पायें, कैसे रजिस्ट्रेशन करायें ?
how to apply for pan card
पैन कार्ड आवेदन करने के
लिए भारत सरकार की वेवसाईटें निम्न हैं । UTIITSL-UTI
Infrastructure Technology Services Limited (https://www.utiitsl.com) और एक NSDL (e-Governance Infrastructure Limited (formerly
National Securities Depository Limited) और e Filling Income Tax Department है।
about e filling
e filling Income Tax department और वित्त मंत्रालय भारत सरकार का official website है इस पोर्टल को कर दाताओं के सुबिधा के लिए विकसिक किया गया है जहाँ से कर दाता आसानी से अपना tax जमा कर सकते हैं income tax सम्बंधित समस्याओं का निवारण पा सकते हैं ।
pan card application process
- e pan card तत्काल सेवा सभी कर दाताओं के लिए है जिनका अभी तक Permanent Account Number ( Pan) नहीं जारी किया गया है, और उनके पास आधार कार्ड है और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है e pan card प्राप्त कर सकते हैं।
- e pan card बिलकुल मुफ्त है यहाँ से Permanent Account Number ( Pan) प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।
- पैन कार्ड आवेदन करने के लिए e Filling सबसे उपयुक्त है जो बिलकुल मुफ्त है।
- e Filling की वेवसाइट से मात्र 10 मिनट मे ही पैन कार्ड जारी हो जाता है।
- e Filling से pan card आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और उसमे मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तभी पैन कार्ड 10 मिनट मे जारी होगा।
- यहाँ से pan card आवेदन करना विलकुल आसान है।
- चित्र के माध्यम से Step By Step समझाया जा रहा है, जिससे पैन कार्ड का आवेदन आसानी से किया जा सके ।
how to get pvc aadhar card
aadhar card address update online
Birth Certificate
Domicile Certificate Incom Certificate Cast Certificate
csc academy registration 2021
CSC Services
- उपरोक्क्लित वेवसाईट पर क्लीक करने पर एक पेज खुल जाएगा। चित्र के अनुसार
![]() |
e pan card |
- Instant E PAN पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। चित्र के अनुसार
- Get New e Pan Card पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
- दिए गए बॉक्स में 12 अंको का आधार कार्ड नंबर भर करके I confirm that पर चेक करके continue पर क्लीक करना है ।
- अगर आपका आधार कार्ड पहले से किसी अन्य pan card में लिंक है तो आपको यह मैसेज दिखाई देगा Entered Aadhaar Number is already linked with a PAN
- Aadhar card में Mobile Number लिंक नहीं है तो आपको यह मैसेज दिखाई देगा Entered Aadhaar Number is not linked with any active mobile.
- सहमति शर्तों को पढ़ कर Continue पर क्लीक करें ।
- क्लीक करने पर आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आ जाता है । और एक नया पेज खुल जाता है ।
- OTP 15 मिनट के लिए वैध होता है
- OTP दर्ज करने के लिए मात्र 3 बार ही प्रयास कर सकते है
- स्क्रीन पर ओटीपी एक्सपायरी काउंटडाउन टाइमर आपको बताता है कि ओटीपी कब समाप्त होगा।
- OTP expire होने के बाद resend OTP का मैसेज आ जाता है।
- Resend पर क्लीक करने पर दुबारा OTP भेज दिया जाता है।
- OTP भर करके चेक बॉक्स पर टिक करके Continue पर क्लीक कर देना है।
- OTP Validation हो जाने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा। चित्र के अनुसार-
- e mail id को अपने pan card से लिंक करना है वैकल्पिक है।
- अगर आपके आधार कार्ड में e mail id लिंक है तो e mail id को सत्यापित करें जिससे आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा आपका email id वेरीफाई हो जायेगा।
- अगर आपने आधार में अपनी ईमेल आईडी अपडेट नहीं किया है, तो Link email id पर क्लिक करें। वैलिडेट ईमेल आईडी पेज पर, आधार से जुड़े आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का OTP आ जायेगा OTP दर्ज करके Continue पर क्लिक करें।
- Continue पर क्लिक करने के बाद Your request for e-pan has been submitted successfully का मैसेज आ जायेगा जिसमे आपको एक Acknowledgement Number मिल जायेगा जिसको आप सुरक्षित रख लीजिये जो आपको भविष्य में काम देगा और एक नया पेज खुल जायेगा।
- Go To Login पर क्लीक करने पर होम पेज खुल जायेगा चित्र के अनुसार-
- Instant E-Pan पर क्लीक करने पर एक पेज खुलेगा चित्र के अनुसार -
- e Pan Card Download करने के लिए Check Status / Download Pan Continue पर क्लीक करना है क्लीक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा चित्र के अनुसार -
- आधार नंबर भर करके continue पर क्लीक करने पर मोबाइल नंबर एक OTP भेज दिया जाता है चित्र के अनुसार एक नया पेज खुल जायेगा।
- दिए गए विंडो में रजिस्टर मोबाइल दिया गया OTP भर करके Continue पर क्लीक कर दीजिये ।
- OTP expire हो जाता है तो Resend कर देना है जिससे OTP दुबारा प्राप्त हो जायेगा ।
- Continue पर क्लीक करने पर एक नया Window खुल जायेगा चित्र के अनुसार-
- View E-Pan पर क्लीक करके पैन कार्ड देखा जा सकता है।
- Download e-PAN पर क्लीक करके Download कर लीजिये और प्रिंट कर लीजिये।
ये भी पढ़ें.........
How to Apply Passport Application
जानकारी कैसी लगी ? जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करें कोई प्रश्न हो तो हमसे पूछें।
जानकारी अच्छी लगी
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंएक टिप्पणी भेजें