"अगर आपके आधार कार्ड में कोई त्रुटी हो गया है तो चिंता कि कोई बात नहीं बताये गए बिधि से घर बैठे ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं",
आधार कार्ड बनवाते समय बहुत लोगों के आधार कार्ड में बहुत त्रुटियाँ हो गया है जिससे लोगों को काफी परेसानियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे - आधार कार्ड में नाम गलत , जन्म तिथि गलत होना , पिता के नाम में गलती और पते में गलती इन गलतियों को आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए लोगों को आधार पंजीकरण केंद्रों का कई-कई दिन चक्कर लगाना पड़ता है जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है , जिसको देखते हुए UIDAI अपने वेवसाइट में बहुत बड़ा बदलाव किया है जिससे लोग स्वत: ही अपने आधार कार्ड का सुधार कर सकें लेकिन बहुत लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है। aadhar card address update online के बारे में जानकारी दिया जा रहा है।
दो शब्दआधार कार्ड के विषय में ।
Aadhar Card
आधार कार्ड ( UIDAI )Unique
Identification Authority Of India द्वारा जारी किया जाता है आधार पहचान और पते के प्रमाण के लिए एक मान्य दस्तावेज है, आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। भारत का कोई भी नागरिक आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है, आधार कार्ड बनवाने के लिए जन सांख्यिकी और ब्योमेट्रिक आधार इनरोलमेंट सेंटर के माध्यम से उपलब्ध करवाना पड़ता है, निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया करने के बाद UIDAI द्वारा 12 अंको का आधार संख्या जारी किया जाता है आधार नंबर आनलइन विधि द्वारा प्रमाणीय है , जो फर्जी और डुबलीकेट पहचान पत्र को रोकने के लिए कारगर है।
Use Of Aadhar Card आधार कार्ड का उपयोग
- आधार कार्ड का उपयोग कोई भी भारत का नागरिक अपने पहचान पत्र के रूप में कर सकता है।
- आधार कार्ड का उपयोग पते के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।
- आधार कार्ड पासपोर्ट बनवाने में एक मान्य दस्तावेज है।
- Aadhar Card Pan Card बनवाने के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है।
- Aadhar Card का उपयोग बैंक में खाता खोलने के लिए किया जाता है।
- Aadhar Card का उपयोग बैंक खाता से पैसे निकलने लिए किया जा रहा है।
- Aadhar Card का उपयोग रसोई गैस का कनेक्सन लेने के लिए और गैस सब्सिडी लेने किया जा रहा है
- Aadhar Card का उपयोग बिजली का कनेक्सन लेने के लिए किया जाता है।
- Aadhar Card का उपयोग पानी कनेक्सन लेने के लिए किया जाता है।
- राशन कार्ड लेने के लिए Aadhar Card जरुरी दस्तावेज है।
- किसी भी तरह का सरकारी अनुदान प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड जरुरी दस्तावेज है।
- यहाँ तक Aadhar Card का उपयोग छात्रवृत्ति फॉर्म भरने में भी अनिवार्य दस्तावेज है।
- Aadhar Card Digital India का प्रमुख दस्तावेज है।
How to Get PVC Aadhar Card
How to Apply Passport Application
Pan Card Free मे मात्र 10 मिनट मे जारी करें
correction of aadhar card
correction of aadhar card
1. आधार कार्ड बनवाने का काम सरकार द्वारा कई एजेंसियों को दिया गया था, जो बिल्कुल निःशुल्क था जब सरकार द्वारा आधार कार्ड का काम शुरू किया गया तब लोगों को आधार कार्ड के महत्व के बारे में जानकारी नहीं थी कि भविष्य में आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज हो जायेगा,आधार कार्ड पंजीकरण कराते समय लोग सही जानकारी नहीं उपलब्ध करा पाते थे जिससे बहुत से लोगों के आधार कार्ड में त्रुटियां हो गई जिससे लोगों को किसी तरह का सरकारी अनुदान, गैस सब्सिडी, पेंसन, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति आवेदन करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय आधार कार्ड पंजीकरण और सुधार सरकारी संस्थानों और बैंको में किया जा रहा है , जहाँ काफी भीड़ हो रही है, भीड़ की वजह से आधार कार्ड में सुधार एक कठिन कार्य हो गया है , जिसको देखते हुए UIDAI ने अपने वेवसाइट में Aadhar Currection का option बढ़ा दिया है, पहले केवल पते का सुधार हो पाता था लेकिन अब अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि, नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर और पते का सुधार किया जा सकता है।
how to correction of aadhar card |
आधार कार्ड में स्वयं वही लोग सुधार कर सकते हैं जिनके आधार कार्ड में पंजीकरण करते समय मोबइल नंबर रजिस्टर्ड है जिसमे एक OTP (One Time Pasword) भेजा जाता है। उसके बाद सुधार का पेज खुलेगा।
आधार कार्ड सुधार करने के लिए UIADI की वेवसाइटhttps://ssup.uidai.gov.in/ssup/क्लीक करने पर एक नया पेज खुल जायेगा चित्र के अनुसार
Aadhar Card Currection |
![]() |
Apdate Demoghrophy Data |
My Aadhar पर क्लीक करने पर Opdate Demography Data Online दिखाई देगा जिस पर पर क्लीक करने पर एक नया पेज खुल जायेगा चित्र के अनुसार
Aadhar Self service apdate portal |
Porceed Update Aadhar पर क्लीक करने पर एक नया पेज खुल जायेगा चित्र के अनुसार
जिसमे बॉक्स में अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भर कर सेंड OTP पर क्लीक करना है आधार में रजिस्टर मोबइल नंबर पर UIDAI द्वारा OTP भेज दिया जाता है Enter OTP में OTP भर कर Login पर क्लीक कर देना है , उसके बाद login पेज खुल जायेगा चित्र के अनुसार
Update Demography Data पर क्लीक करने पर एक नया पेज खुल जायेगा चित्र के अनुसार
Supporting Document in Correction Aadhar Card
Proof of Identity
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- निर्वाचन कार्ड
- सरकारी फोटो आईडी कार्ड / नौकरी पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकारी या मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा प्रमाणित फोटो पहचान पत्र
- शास्त्र लाइसेंस
- नरेगा जॉब कार्ड
- फोटो ATM कार्ड
- किसान फोटो पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- स्कूल ट्रांसफर प्रमाण पत्र (TC )
- शादी प्रमाण पत्र फोटो के साथ
- सम्बंधित राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी किये गए विकलांगता आईडी कार्ड /विकलांग प्रमाण पत्र आदि
Proof of Address
- बैंक पासबुक
- पोस्ट ऑफिस खाता स्टेटमेंट /पासबुक
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- निर्वाचन कार्ड
- बिजली का बिल
- ड्राविंग लाइसेंस
- पानी का बिल
- बीमा पालिसी बांड
- टेली फोन लैंड लाइन का बिल
- स्कूल ट्रांसफर प्रमाण पत्र (TC )
- निवास प्रमाण पत्र
- सरकारी या मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा प्रमाणित फोटो पहचान पत्र
- शादी प्रमाण पत्र फोटो के साथ
- सरकारी फोटो आईडी कार्ड / नौकरी पहचान पत्र
- शास्त्र लाइसेंस
Proof of Date Of Birth
- मेट्रिक पास सर्टिफिकेट (हाई स्कूल मार्कसीट )
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC ) आदि।
- सरकारी या मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा प्रमाणित फोटो पहचान पत्र
- Birth Certificate जन्म प्रमाण पत्र
और दस्तावेज देखने के लिए UIDAI के इस लिंकhttps://ssup.uidai.gov.in/ssup/#listofdocument पर क्लीक करके देख सकते हैं
Nice
जवाब देंहटाएंधन्यवाद !
हटाएंएक टिप्पणी भेजें